Wednesday, April 24, 2024

Latest Posts

Hotness Personified

गाइड ‘ : संवेदना के सूक्ष्म रेशे से बुनी गयी प्रेम कहानी भाग 1

Bollywood nostalgic story in Hindi


सुनील सिंह की कलम से – भाग 1

RK नारायण का उपन्यास ‘द गाइड ‘ मैं एक सिटिंग में पढ़ गया था । राजू , रोजी और मार्को के त्रिकोण पर बुनी गयी एक अद्भुत प्रेम कहानी ! फ़िल्म तो 1966 में बन गयी थी और इतनी पसंद थी कि जहां मिली , वहीं देखी । मेरे दोस्तों के बच्चों के रिसर्च में कोई गाइड अगर परेशान करता दिखा तो मैं कहता था – अरे , ये तो राजू गाइड हैं- मोसे छल किये जाये …।

चेतन , देव और विजय तीनों आनंद पढ़े लिखे और कुछ अर्थों में जीनियस थे । सबसे ज्यादा टैलेंटेड विजय थे । उन्होंने ‘गाइड ‘ उपन्यास पढ़ा और देव को पढ़ने के लिए दिया । देव आनंद ने भी इसे पसंद किया । फ़िल्म बनाने की चर्चा शुरू हो गयी ।


अंग्रेजी, अमरीकी और नोबल प्राइज से सम्मानित उपन्यासकार पर्ल बक से देव आनंद दोस्ती थी । पर्ल ने भी इसे पढ़ा । मंदिर , सर्प नृत्य , साधु , अकाल और कई चीजें इस उपन्यास में ऐसी थीँ , जिसे पाश्चात्य दर्शक पसंद करते हैं । तो पर्ल बक भी फ़िल्म बनाने की योजना में शामिल हो गयीं । पर्ल बक भारत आयीं और उपन्यास से संबंधित स्थानों पर घूमीं। इससे ये हुआ कि फ़िल्म बनने से पहले ही इसकी भरपूर चर्चा हो गयी ।


तय हुआ कि फ़िल्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में बनेगी । शूटिंग साथ साथ होगी , स्टारकास्ट एक ही होगा ।

भाग 2

Facebook Comments
spot_img

Latest Posts

Don't Miss

spot_img