Friday, January 10, 2025

Latest Posts

Hotness Personified

Dev Anand के काले कोट पहनने पर कोर्ट ने लगाया था बैन, लेकिन क्यों? जानें वजह

देव आनंद अपने जमाने के सबसे हैंडसम अभिनेता हुआ करते थे. वे अपने लुक्स को लेकर खूब चर्चा में बने रहते थे. उन्हें बॉलीवुड का फैशन आइकन भी कहा जाता था. लड़कियां उनके स्टाइल की दीवानी थीं. कहा जाता है कि लड़कियां देव आनंद के लिए इस कदर पागल थीं कि उनकी एक झलक पाने के लिए वे छतों से कूद जाया करती थीं. यही वजह थी कि कोर्ट ने देव आनंद को काले रंग के सूट पहनने पर बैन लगा दिया था.

दरअसल, साल 1958 में देव आनंद साहब की फिल्म ‘काला पानी’ आई थी. इस फिल्म में उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहना था. उनका ये डैशिंग लुक खूब पसंद किया गया. देव आनंद के इस लुक को लेकर दीवानगी का आलम कुछ ऐसा था कि लड़कियां उन्हें देखकर अपनी छतों से छलांग लगाने को तैयार हो जाती थीं. वहीं खबरें तो ये तक आई कि कई लड़कियों ने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए सुसाइड तक करने की कोशिश भी की. जब मामला गंभीर हुआ तो, कोर्ट ने देव आनंद के काले कपड़े पहनने पर रोक लगा दिया.

Facebook Comments
spot_img

Latest Posts

Don't Miss

spot_img