शोले फ़िल्म के जितनी बड़ी हिट हुई उतने ही किस्से इस फ़िल्म के साथ भी जुड़ते गए ..इस फ़िल्म में दो कॉमेडी कलाकार थे तथा दोनों ने ही कमाल का काम किया था ..जहां असरानी ने अंग्रेजों के ज़माने के जेलर का किरदार निभाया था और कॉमेडियन जगदीप ने सूरमा भोपाली की भूमिका निभाई थी..
देखने मे जगदीप साहब नार्मल से किरदार लगते हैं लेकिन जब शोले के लिए उन्हें साइन करने के लिए अप्रोच करी गई तो पहले पहल उन्होंने ये किरदार करने से साफ मना कर दिया था उसके तीन कारण थे
एक तो फ़िल्म की पहले से ही शूटिंग कम्पलीट हो चुकी थी और दूसरा असरानी को किरदार देने से पहले उन्हें अप्रोच नहीं किया गया और तीसरा कारण ये था के पिछली फिल्म ब्रह्मचारी के लिए सिप्पी साहब ने उन्हें पूरे पैसे नहीं दिए थे..काफी मिन्नतों के बाद जगदीप साहब ये छोटा सा रोल करने के लिए इसलिए राज़ी हुए के उन्हें मार्किट प्राइस के हिसाब से उन्हें पूरी फ़िल्म का पैसा दिया जाए.. उनकी सारी शर्ते मानने के बाद वो राज़ी हो गए.. इस तरह से सूरमा भोपाली किरदार फ़िल्म में शामिल हुआ..