सूर्यवंशम मूवी में ठाकुर भानु प्रताप सिंह का पोता और ठाकुर हीरा सिंह का बेटा बना वो शख्स है आनंद वर्धन. जो बहुत कम एज से ही फिल्मों में एक्टिव हैं. दरअसल आनंद वर्धन के बाबा यानी कि ग्रैंड फादर का फिल्मों से गहरा नाता रहा है.
आनंद वर्धन के बाबा पीबी श्रीनिवास एक जाना माने सिंगर थे. उनकी वजह से घर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना जाना था. जिन्हें नन्हें आनंद वर्धन की क्यूटनेस भा गई और उन्हें फिल्मों में काम मिलने लगा. महज 3 साल की उम्र से ही आनंद वर्धन ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करीब 25 फिल्मों में काम किया. आनंद वर्धन को नंदी अवॉर्ड फॉर द बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है.
Facebook Comments