आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसमें हीरो से ज्यादा सपोर्टिंग एक्टर ने महफिल लूट ली थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की जोड़ी नजर आई थी. वही, महेश मांजरेकर ने निगेटिव किरदार निभाया था. ‘रन’ फिल्म साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में मूवी का बिल्कुल भी जादू नहीं चला था.
फिल्म ‘रन’ में सबसे ज्यादा महफिल एक दुबले पतले एक्टर ने लूटी थी, जिनका नाम है विजय राज. उन्होंने मूवी में अभिषेक बच्चन के दोस्त गणेश का किरदार निभाया था. फिल्म में विजय राज की कॉमेडी छा गई थी. मूवी का कौवा बिरयानी वाला सीन आज भी लोगों को याद है.
Facebook Comments