Saturday, January 11, 2025

Latest Posts

Hotness Personified

‘वीराना’ में ‘साहिला’ का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं ये एक्ट्रेस, 36 सालों बाद अब देख पहचानना हुआ मुश्किल

साहिला ने वीराना के साथ हम आपके हैं कौन, सौ साल बाद, नाचे नागिन गली गली, नासमझ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें पहचान वीराना से मिली थी. जिसके बाद ही उन्हें हम आपके हैं कौन में सलमान खान, माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का मौका मिला था.

साहिला एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो सोशल कामों में लगी रहती हैं. जिसकी फोटोज वो शेयर भी करती रहती हैं. मगर अब की फोटो देखकर अगर आप सोचें की ये वीराना की एक्ट्रेस है तो भूल जाइए क्योंकि साहिला पूरी तरह से बदल चुकी हैं. वायरल हो रही फोटो में साहिला को पहचान पाना मुश्किल है. उन्होंने व्हाइट ट्राउजर के साथ ब्लैक शर्ट और ब्लेजर कैरी किया हुआ है.

Facebook Comments
spot_img

Latest Posts

Don't Miss

spot_img