Friday, January 10, 2025

Latest Posts

Hotness Personified

फिरोज खान को जब न मिली बीवी न मिली महबूबा ।

फिरोज खान ने सुंदरी नाम की लड़की से शादी की और दस साल बाद उनकी जिंदगी में एक और लड़की आई, आंध्रा के एक शाही परिवार के राजा की बेटी राजकुमारी ज्योतिका । ज्योतिका को पता था कि फिरोज खान पहले से शादीशुदा है फिर भी वो फिरोज खान के साथ एक रिश्ते में साथ में रह रही थी। ज्योतिका ने कई बार फिरोज खान को शादी करने के लिए बोला लेकिन फिरोज खान हर बार कोई न कोई बहाना बना के टाल जाते थे। ज्योतिका इस तरह के अनाम रिश्ते में नहीं रहना चाहती थी इसलिए दोनो का शादी की बात को लेकर टकराव होने लगा ।

उधर इस अफेयर की बात की फिरोज खान की पत्नी सुंदरी को पता लग गई थी। उस वक्त फिरोज खान और सुंदरी के दो बच्चे भी थे। इस अफेयर की बात जानकर पत्नी सुंदरी ने फिरोज खान से तलाक लेने की ठान ली लेकिन फिरोज खान अपनी पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहते थे।

उधर ज्योतिका को समझ आ गया था कि फिरोज उससे शादी नही करेंगे इसलिए उसने फिरोज खान से दूरी बना ली। पत्नी सुंदरी ने भी तलाक के लिए अदालत में अर्जी दे दी थी। ये सब होता देख फिरोज खान ने एक पत्रिका को इंटरव्यू दे दिया की वो किसी ज्योतिका को नहीं जानते ।

ये सुनकर ज्योतिका का दिल टूट गया और वो फिरोज खान से रिश्ता तोड़ कर विदेश चली गई। फिरोज खान फिर से अपनी पत्नी के पास वापस आने चाहते थे लेकिन पत्नी सुंदरी ने तो फैसला कर लिया था की वो फिर से फिरोज खान के पास नही आयेगी । दोनो का तलाक हो गया। इस तरह से फिरोज खान की जिंदगी से पत्नी और महबूबा दोनो ही चली गई ।

Facebook Comments
spot_img

Latest Posts

Don't Miss

spot_img