Saturday, January 11, 2025

Latest Posts

Hotness Personified

अधूरी फ़िल्मों की कहानी-भाग 2:सस्ता खून महंगा पानी ,साईरा बानो और राजेंद्र कुमार अभिनीत ये फ़िल्म इन वजह से बंद हो गयी ।

मुगल-ए-आजम जैसी कालजयी फिल्म बनाने वाले निर्देशक के.आसिफ अपने पिछे जो अधूरी फिल्मे छोड गये उनमे ‘ लव एण्ड गौड तो अपूर्ण रुप मे रिलिज होकर दर्शकों के समकक्ष आ गई मगर दूसरी फिल्म ‘ सस्ता खून महंगा पानी’ कुछ फिल्मांकन के बाद बंद हो गई.

फिल्म मे नायक के रुप मे राजेंद्र कुमार थे.नायिका के लिए के.आसिफ आशा पारेख को अनुबंधित करने उनके घर गये मगर आशा जी की माताजी की किसी बात का बुरा मानकर लौट आए.बाद मे सायरा बानू को लिया गया.

जयंत भी एक प्रमुख भुमिका में आ गए. फिल्म के कुछ फिल्मांकन के बाद अचानक अभिनेत्री सायरा बानो ने दिलीप कुमार से विवाह कर लिया.उन दिनों राजेंद्र कुमार के साथ उनके प्रेम प्रसंग की चर्चा जोरों पर थी.विवाह के बाद फिल्म बंद हो गई. फिल्म का एक अंश अधूरी फिल्मों के हिस्सों को लेकर बनी ‘ फिल्म ही फिल्म’ मे देखा जा सकता है. इस फिल्म के सहायक निर्देशक सुल्तान अहमद सारा जीवन डकैत फिल्मे बनाते रहे.उन पर इस फिल्म का प्रभाव महसूस किया जा सकता है.

Facebook Comments
spot_img

Latest Posts

Don't Miss

spot_img