Friday, January 10, 2025

Latest Posts

Hotness Personified

कभी संजय दत्त की बनी ऑनस्क्रीन मां, कभी प्रेमिका, शशि कपूर पर भी थीं फिदा, जितेंद्र संग 1971 में दे चुकीं ब्लॉकबस्टर

संघर्ष और मुश्किलों को पार करते हुए अपना हीरोइन बनने का सपना छोड़कर इंडस्ट्री की मशहूर वैंप बनी वो एक्ट्रेस कोई और नहीं अरुणा ईरानी हैं. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले काफी संघर्ष किया है. अपने करियर में एक्ट्रेस ने यूं तो कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन साल 1971 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म दी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अरुणा ईरानी अपने करियर की शुरुआत महज 9 साल की उम्र में की थी. अरुणा की फिल्मी लाइफ जितनी चमकदार रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही मुश्किलों में रही. उनके पिता ड्रामा से जुड़े थे और मां एक्ट्रेस थीं. बचपन से वह डॉक्टर बनने का सपना देखती हुई बड़ी हुईं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह एक्ट्रेस बन गईं.

यूं तो अरुणा ईरानी फिल्मों में बतौर लीड हीरोइन ही काम करना चाहती थी. लेकिन पहचान उनकी वैंप बनकर बनी. लेकिन साल 1972 में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ में वह बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. इस फिल्म में महमूद भी अहम भूमिका में नजर आए थे. अरुणा ईरानी ने अपने करियर में हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. फिर चाहे वह अमिताभ बच्चन हो, शशि कपूर, संजय दत्त, धर्मेंद्र और जितेंद्र हों. जितेंद्र के साथ तो उन्होंने साल 1971 में फिल्म ‘कारवां’ में काम किया था. संजय दत्त ने भी अरुणा ईरानी संग काम किया था. एक्ट्रेस ने साल 1981 में संजय दत्त के साथ फिल्म ‘रॉकी’ में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की मां की भूमिका निभाई थी, वहीं एक साल बाद एक्ट्रेस ने साल 1982 में ‘जॉनी आई लव यू’ में भी उनके साथ काम किया था, इस फिल्म में वह उन्हें रिझाती नजर आईं थी.

अरुणा ईरानी अपने दौर के स्टार शशि कपूर को काफी पसंद करती थीं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कपिल के शो पर किया था.

Facebook Comments
spot_img

Latest Posts

Don't Miss

spot_img