खराब स्वास्थ्य के चलते पिछले कुछ साल से लता मंगेशकर म्यूजिक से दूर रहीं। उन्होंने अपनी आखिरी रिकॉर्डिंग वर्ष 2019 में की थी। भारतीय आर्मी को समर्पित ये गाना सौगंध मुझे इस मिट्टी की था जिसे मयूरेश पई ने कंपोज किया था। इसे 30 मार्च 2019 में रिलीज किया गया था।
सुने लता दीदी का आख़िरी गाना
लता दीदी हमेशा हमारे दिलों में गीतों के ज़रिए रहोगी
Facebook Comments