फ़िल्में शुक्रवार को रिलीज किए जाने की प्रथा बॉलीवुड में फ़िल्म मुगल-ए- आज़म के 5 अगस्त 1960 को रिलीज होने के साथ शुरू हुई I ये फिल्म बेहद कामयाब साबित हुई हुई I और इसकी अपार सफलता को देखते हुए इसके बाद से फ़िल्मों को शुक्रवार को रिलीज किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया I
ये भी माना जाता है कि फ़िल्मों को शुक्रवार को रिलीज करने का concept हॉलीवुड से आया है। हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘Gone With The Wind’ 15 दिसम्बर 1939 में फ्राइडे को रिलीज हुई थी और तब से वहां पर हर मूवी फ्राइडे को ही रिलीज होती है।
इसके अलावा शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने का बड़ा कारण ये है कि ज्यादातर लोग सप्ताहांत में काम से छुट्टी पाकर फ़िल्में देखना पसंद करते है I तो शुक्रवार को फिल्म रिलीज करके अगले 2 दिनों में ज्यादा से ज्यादा दर्शको को अपनी और खिंचा जा सकता है I
Facebook Comments