Saturday, January 11, 2025

Latest Posts

Hotness Personified

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की प्रेम कहानी और उसका अंत।

1993 में निर्देशक राजीव राय एक फिल्म बना रहे थे, मोहरा। फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन पहली बार साथ में काम कर रहे थे। शूटिंग के कुछ ही दिन बीते होंगे कि दोनो के इश्क की खबरे चर्चा में आ गई। मोहरा रिलीज हुई और सुपरहिट हो गई। इस फिल्म के बाद दोनो के इश्क का परवान चढ़ता चला गया। दोनो ने तय कर लिया कि वो एक दूसरे से शादी करेंगे। दोनो ने एक मंदिर में सगाई भी कर ली ।

रवीना का करियर उस समय बुलंदियों पर था। अक्षय ने रवीना के सामने ये शर्त रख दी की शादी के बाद वो फिल्मों में काम नहीं करेगी। रवीना अक्षय की इस बात के लिए राजी भी हो गई और अपनी साइन की हुई फिल्मों की शूटिंग जल्दी जल्दी निपटाने लगी । इसी दौरान दोनों एक फिल्म भी साथ में कर रहे थे, खिलाड़ियों का खिलाड़ी। फिल्म में रेखा भी थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान रवीना ने गौर किया की अक्षय रेखा को ज्यादा ही तवज्जो दे रहे है, उनके साथ कुछ ज्यादा ही समय बिता रहे है।

शुरू में तो रवीना ने इस बात को नजरंदाज किया लेकिन जब खबरों में अक्षय और रेखा की करीबियों की चर्चा होने लगी तो रवीना का दिल टूटने लगा। फिर भी रवीना को अक्षय से मोहब्बत बनी रहीं । फिल्म की शूटिंग खत्म होते होते दोनो का रिश्ता बिखर गया। रवीना ने मीडिया को यहां तक बोल दिया की वो अक्षय से साथ अब कोई रिश्ते में नहीं है। रवीना ने अक्षय पर ये भी आरोप लगाए की उनसे पहले वो दो और लड़कियों के साथ सगाई कर चुके है । रवीना ने सालों तक अक्षय पर अपनी भड़ास निकाली लेकिन अक्षय हमेशा खामोश रहें । इस तरह इस प्रेम कहानी का अंत भी हो गया ।

Facebook Comments
spot_img

Latest Posts

Don't Miss

spot_img